लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - गृह विज्ञान

बीए सेमेस्टर-2 - गृह विज्ञान

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2718
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 - गृह विज्ञान

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें
केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. 'भावात्मक' शब्द है-
(a) घर
(b) मकान
(c) होटल
(d) शापिंग माल

2. सबसे अधिक सर्वव्यापी व्यवसाय है-
(a) गृहव्यवस्था
(b) मकान व्यवस्था
(c) कालोनी व्यवस्था
(d) राज व्यवस्था

3. जहाँ परिवार के सभी सदस्य स्नेह व सहानुभूति से रहकर अपनी समस्त आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं । " कहलाता है-
(a) मकान
(b) घर
(c) कालोनी
(d) राज्य

4. गृह व्यवस्था का उद्देश्य है-
(a) कम से कम साधनों का उपयोग करके अधिक से अधिक उद्देश्यों की पूर्ति करना
(b) अधिकतम साधनों का उपयोग करके अधिकतम उद्देश्यों की पूर्ति करना
(c) अधिकतम साधनों का उपयोग करके न्यूनतम उद्देश्यों की पूर्ति करना
(d) उपरोक्त सभी

5. A house is built by hands, but a home is built by heart.' यह कथन -
(a) सत्य है
(b) असत्य है
(c) उसमें रहने वाले व्यक्तियों पर निर्भर है
(d) उपरोक्त कोई नहीं

6. कौन-सी व्यवस्था सभी देशों में पायी जाती है?
(a) मकान व्यवस्था
(b) गृह व्यवस्था
(c) संयुक्त परिवार व्यवस्था
(d) उपरोक्त कोई नहीं

7.निम्न में कौन न दिखायी पड़ने वाली एक मानसिक प्रक्रिया हैं जो अनिवार्य रूप से प्रत्येक घर में सम्पन्न की जाती है?
(a) गृह व्यवस्था
(b) मकान व्यवस्था
(c) राज व्यवस्था
(d) उपरोक्त कोई नहीं

8. किसने कहा है- " सरल एवं संक्षिप्त शब्दों में व्यवस्था से तात्पर्य जो हमारे पास उपलब्ध है इसका उपभोग हम जो चाहते हैं उसे प्राप्त करने हेतु करना है । "
(a) क्रेन्डाल
(b) कोटजिन
(c) ग्रॉस एवं क्रेन्डल
(d) निकेल

9. किसने कहा है- " गृह व्यवस्था एक व्यावहारिक विज्ञान है । "
(a) ग्रॉस एवं क्रेण्डल
(b) कोटजिन
(c) निकेल एवं डाँसी
(d) उपरोक्त किसी ने नहीं

10. पारिवारिक जीवन में व्यक्ति या समूह के व्यवहार का निर्देशक होता है-
(a) व्यक्ति 
(b) परिवार
(c) दर्शन
(d) समाज

11."परिवार को प्रारम्भ करते समय व्यक्ति की स्थिति उसका कुल अनुभव, शैक्षिक पृष्ठभूमि शारीरिक स्थिति और सामाजिक परम्परा" के तत्त्वों से निर्धारित होता है-
(a) प्रत्येक परिवार का दर्शन
(b) कुछ अपवादित परिवारों का दर्शन
(c) समाज का दर्शन
(d) राज्य का दर्शन

12. “प्रत्येक क्षण का बुना हुआ भाग जो जीवन का आधार तैयार करता है।" कहलाता है-
(a) दर्शन
(b) अनुभव
(c) राज्य
(d) संयुक्त परिवार व्यवस्था

13. किसने कहा है- "गृह व्यवस्था एक व्यावहारिक विज्ञान है।" इसे नापा नहीं जा सकता है जबकि अन्य व्यावहारिक विज्ञानों को नापा जा सकता है।
(a) डाँस
(b) निकेल
(c) क्रेण्डल
(d) कोटजिन

14. व्यवस्थापन की प्रक्रिया परिवर्तित नहीं होती वरन् इसे सम्पन्न करने की विवेकपूर्ण और बौद्धिक विधि में परिवर्तन होता है।" यह कथन है-
(a) निकेल एवं डाँर्सी
(b) एलिजाबेथ ह्वाइट
(c) कोटजिन
(d) उपरोक्त किसी ने नहीं

15. प्रत्येक व्यवस्थित परिवार में विशेष महत्त्व होता है-
(a) अधिष्ठान का
(b) पूजा-पाठ का
(c) धन का
(d) ब्यवस्थापन का

16. गृहव्यवस्था का महत्त्व है.
(a) साधनों का बाहुल्य एवं गतिपूर्ण जीवन हेतु
(b) परिवार में उचित समायोजन हेतु
(c) वैवाहिक जीवन के समायोजन की सफलता हेतु
(d) उपरोक्त सभी के लिए

17. किसने उत्तम औसत तथा निम्न घरेलू व्यवस्थापक के चुनाव को भी शामिल किया हैं?
(a) डिकिन्स
(b) ड्वार्किन
(c) ग्राँस
(d) निकेल

18. किसका कथन है—“ गृह प्रबन्ध, आयोजन संगठन, नियंत्रण एवं मूल्यांकन की वह क्रिया है जिसका उद्देश्य पारिवारिक साधनों के प्रयोग से पारिवारिक लक्ष्यों की पूर्ति करना है
(a) हॉरपर
(b) डिजेल
(c) निकेल एवं डॉर्सी
(d) क्रेण्डल

19. 'गृहव्यवस्था को एक व्यावहारिक विज्ञान' माना है-
(a) कोटजिन
(b) माइकल क्रो
(c) आरन्यी देवदास
(d) इनमें किसी ने नहीं

20. किसने गृह व्यवस्था को 'संस्कृति की जड़' माना है?
(a) इरीन आँपनहीम
(b) थाम्पसन
(c) क्रेण्डल
(d) सिण्ड्र

21. गृहव्यवस्था में पारिवारिक लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु पारिवारिक साधनों के उपयोग से सम्बन्धित निर्णयों को सम्मिलित किया जाता है।" यह किसका कथन है?
(a) राजमल पी. देवदास
(b) प्रणवदास गुप्ता
(c) दीपांग वंधोपाध्याय
(d) क्रेण्डल

22. किसने कहा है- “घर प्रत्येक के लिए उसका किला और महल है?
(a) क्रेण्डल
(b) कोटजिन
(c) एडवर्ड कोक
(d) राजमल पी. देवदास

23. गृहव्यवस्था की आवश्यकता क्यों होती है?
(a) सीमित साधनों के समुचित उपयोग हेतु
(b) मितव्ययी बनने हेतु
(c) कार्यकुशलता एवं सदस्यों के स्वास्थ्य वृद्धि हेतु
(d) उपरोक्त सभी के लिए

24. किसका कथन है- "गृह व्यवस्था एक बाँध के समान है जिसमें साधनों को नियमित किया जाता है।"
(a) राजमल पी. देवदास
(b) कोटजिन
(c) हारपर
(d) कावासोवा

25. “किस स्थिति में वैवाहिक समायोजन भी अधिक एवं सफल होता है ।
(a) सही गृह व्यवस्था की स्थिति में
(b) सही समायोजन की दशा में
(c) सही दर्शन की दशा में
(d) उपरोक्त किसी भी दशा में नहीं

26. परिवार के प्रत्येक सदस्य को जिसके अनुसार सही भोजन मिलना चाहिए?
(a) आयु
(b) कार्य
(c) लिंग एवं शारीरिक आवश्यकता
(d) उपरोक्त सभी

27. गृहिणी को ज्ञान होना चाहिए-
(a) भोज्य तत्त्वों के गुण एवं विशेषताओं का
(b) परिवार के सदस्यों की भोजन सम्बन्धी रुचि एवं आवश्यकताओं का
(c) भोजन पकाने की उचित विधियों का
(d) उपरोक्त सभी का

28. उचित वस्त्रों के प्रबंध के लिए गृहिणी को ज्ञान होना चाहिए-
(a) विभिन्न वस्तुओं की पहचान एवं विशेषता का
(b) मौसम के अनुसार वस्त्र की आवश्यकता का
(c) वस्त्र खरीदने की कला का
(d) उपरोक्त सभी का

29. गृहिणी के लिए किन बातों को जानना आवश्यक है?
(a) सस्ते मूल्य वाले भोज्य तत्त्वों से परिपूर्ण भोज्य पदार्थों का
(b) आधार समायोजन के सिद्धान्तों का
(c) भोजन परोसने के आकर्षक ढंग का
(d) उपरोक्त सभी का

30. गृहिणी को समुचित ज्ञान आवश्यक है—
(a) आवश्यक वस्त्र काटने एवं सिलने का
(b) वस्त्रों की धुलाई, रंगाई एवं मरम्मत
(c) वस्त्रों का सँभालकर रखने का
(d) उपरोक्त सभी का

31. मकान में परिवार के सभी सदस्यों को उचित सुख एवं सुविधा मिले, इसके लिये गृहिणी' को किन बातों पर ध्यान देना चाहिए?
(a) मकान को सभी सदस्यों की सुविधा के अनुसार व्यवस्थित करने का
(b) मकान को स्वास्थ्य के अनुकूल रखने का
(c) मकान को व्यवस्थित एवं साफ-सुथरा रखने का
(d) उपरोक्त सभी का

32. परिवार की उन्नति का प्रथम सोपान है-
(a) पारिवारिक सद्भाव
(b) परिवार में ईर्ष्या
(c) एक-दूसरे को नीचा दिखाने का प्रयत्न
(d) पारिवारिक दिखावा ।

33. परिवार के जीवन का आधार है-
(a) गृह प्रबन्ध
(b) गृह दायित्व
(c) पारिवारिक दायित्व
(d) सहवास

34. गृह प्रबन्ध का महत्त्व हैं-
(a) परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए
(b) केवल गृहिणी के लिए
(c) केवल मुखिया के लिए
(d) केवल महिला सदस्यों के लिए

35. गृह प्रबन्ध एक शाखा है-
(a) नैतिक शिक्षा का
(b) धर्माचरण का
(c) गृहविज्ञान का
(d) भौतिक विज्ञान का

36. गृह प्रबन्ध के विकास में क्या बाधायें हैं?
(a) प्रबंधन प्रक्रिया के प्रति अनभिज्ञता
(b) सभी संभावित साधनों के प्रति परिवारों का सजग न होना
(c) प्रबन्ध का लक्ष्यों से सम्बन्धित न होना
(d) उपरोक्त सभी

37. "किसी विशिष्ट साधन के प्रयोग की मात्रा निश्चित किये गये लक्ष्यों के आधार पर भिन्न हो सकती हैं। " किसका कथन हैं?
(a) मार्टिन डुपलाँव
(b) फ्रीडमैन तथा ड्यू
(c) जॉन बॉकर
(d) लेविस

38. बजट बनाने के मूल सिद्धान्त क्या है?
(a) गृहिणी को परिवार में आने वाली मासिक आय का पूरा ज्ञान होना चाहिए।
(b) घर की विभिन्न आवश्यकताओं का क्रमानुसार ज्ञान
(c) भविष्य के लिए थोड़ी बचत की अनिवार्यता
(d) ये सभी

39. गृह व्यवस्था के मुख्य सिद्धान्त हैं-
(a) आवश्यक आवश्यकताओं की पूर्ति
(b) परिवार के आय-व्यय को संतुलित रखना
(c) गृह कार्यों को कुशलता पूर्वक सम्पन्न करना
(d) उपरोक्त सभी

40. परिवार के आय-व्यय को संतुलित रखने के तरीके हैं-
(a) बजट तैयार करना
(b) हिसाब लिखना
(c) परिवार के लिए आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी
(d) उपरोक्त सभी

41. परिवार के लिए आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
(a) आर्थिक स्थिति के अनुसार ही खरीदारी करना
(b) समान हमेशा तब लेना जब वे सस्ते हों
(c) गृहिणी को सदैव बाजार भाव का ज्ञान होना चाहिए
(d) ये सभी

42. भोजन की योजना बनाते समय उसमें शामिल करना चाहिए-
(a) सुबह का नाश्ता
(b) दोपहर का भोजन
(c) शाम का नास्ता एवं रात्रि का भोजन
(d) उपरोक्त सभी को

43. परिवार के सभी सदस्यों के जीवन, विचारों, भावनाओं तथा अनुभवों को अर्थ प्रदान करता है-
(a) दर्शन
(b) गृह-व्यवस्था
(c) व्यवस्था की प्रक्रिया
(d) उपरोक्त कोई नहीं

44. प्रत्येक परिवार का दर्शन निम्न किन तत्त्वों से निर्धारित होता है?
(a) परिवार को प्रारम्भ करते समय व्यक्ति की स्थिति
(b) उसका कुल अनुभव और शैक्षिक पृष्ठभूमि
(c) शारीरिक स्थिति और सामाजिक परम्परा
(d) उपरोक्त सभी

45. "सामान्य अर्थ में गृहव्यवस्था में उद्देश्यपूर्ण व्यवहार सम्मिलित है जो कि साधनों की रचना और उपभोग में भाग लेता है ताकि पारिवारिक लक्ष्यों की प्राप्ति की जा सके।" यह कथन है-
(a) ग्रॉस
(b) क्रेण्डल
(c) नोल
(d) ग्रॉस, क्रेण्डल एवं नोल

46. पारिवारिक लक्ष्यों की प्राप्ति का मुख्य साधन है
(a) व्यवस्था
(b) दर्शन
(c) गृह सज्जा
(d) ये तीनों

47. गृह व्यवस्था के मुख्य सिद्धान्त हैं-
(a) परिवार के सदस्यों की आवश्यकताओं की पूर्ति करना
(b) परिवार के आय-व्यय को संतुलित रखना
(c) गृहकार्यों को कुशलतापूर्वक सम्पन्न करना
(d) ये सभी

48. आवश्यक आवश्यकताओं की पूर्ति में कमी आने का क्या परिणाम होता है?
(a) सदस्यों में असंतोष की भावना
(b) सदस्यों का अशान्त एवं चिड़चिड़ा हो जाना
(c) परिवार में अशान्ति, द्वेष एवं कलह का वातावरण
(d) उपरोक्त सभी

49. सीमित साधनों में असीमित आवश्यकताओं की पूर्ति करना..... .. है ।
(a) एक समस्या
(b) एक उपलब्धि
(c) एक महत्त्वाकांक्षा
 (d) इनमें से कोई नहीं

50. आय-व्यय को संतुलित रखने का एकमात्र उपाय क्या है?
(a) बजट बनाना
(b) बजट बनाकर उसी के अनुसार व्यय करना
(c) मनमाना खर्च
(d) ये सभी

51. गृह-कार्यों को कुशलतापूर्वक सम्पन्न करने का क्या अर्थ है?
(a) कार्य को करना
(b) प्रत्येक कार्य के लिए नियम बनाना
(c) प्रत्येक कार्य को कुशलतापूर्वक ही सम्पन्न करना
(d) किसी कार्य को सर्वोत्तम श्रेणी में करने में समय, शक्ति तथा धन की बचत करना ।

52. कार्य सरलीकरण का क्या तात्पर्य हैं?
(a) कार्य को आसान बनाना
(b) कार्य विभाजन
(c) कार्य-निष्पादन
(d) कार्य योग्यता का ध्यान

53. कार्य सरलीकरण से बचत होती है—
(a) समय
(b) काम
(c) (a) + (b) दोनों
(d) कार्य दक्षता

54. आधुनिक युग में कार्य सरलीकरण के साधन हैं-
(a) कूकर तथा मिक्सी
(b) रोटी बनाने की मशीन
(c) जूसर
(d) उपरोक्त सभी

55. आयोजिका के रूप में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है --
(a) गृहिणी
(b) गृहस्वामी
(c) माता-पिता
(d) इन सभी की

56. गृह का आधार होता हैं-
(a) संवेगात्मक
(b) भौतिक
(c) दिखावटी
(d) असीमित संसाधन

57. परिवार की आय-व्यय का लिखित ब्यौरा क्या कहलाता है?
(a) पारिवारिक बजट
(b) पारिवारिक लेखा
(c) भुगतान किताब
(d) लेखा-बही

58. मकान में परिवार के सभी सदस्यों को उचित सुख-सुविधा मिले, इसके लिए गृहिणी को किन बातों पर ध्यान देना चाहिए?
(a) मकान को सभी सदस्यों की सुविधा के अनुसार सुव्यवस्थित करना ।
(b) मकान को स्वास्थ्य के अनुकूल रखना ।
(c) मकान को सुव्यवस्थित एवं साफ-सुथरा रखना
(d) ये सभी

59. परिवार के सामने किसे एक आदर्श उपस्थित करना चाहिए?
(a) परिवार के सभी सदस्यों को
(b) परिवार के पुरुष सदस्यों को
(c) परिवार के महिला सदस्यों को
(d) गृहिणी को

60. अधिकांश परिवार अनभिज्ञ रहते हैं—.
(a) प्रबंध से
(b) प्रबंध प्रक्रिया के चरणों से
(c) प्रबंध की अवधारणा से
(d) उपरोक्त सभी से

61. गृह विज्ञान के सभी विषयों का आधार क्या है?
(a) गृह प्रबंध
(b) कार्य-कारण सिद्धान्त
(c) कार्य निष्पादन
(d) उपरोक्त कोई नहीं

62. गृह विज्ञान की एक अन्य शाखा हैं-
(a) मानव विकास
(b) समाज की अवधारणा
(c) मानव विज्ञान
(d) अर्थशास्त्र

63. गृह विज्ञान की चौथी शाखा है-
(a) वस्त्र एवं तन्तु विज्ञान
(b) आकारिकी
(c) शारीरिकी
(d) शरीर क्रिया विज्ञान

64. गृह विज्ञान किन साधनों के संतुलित उपयोग की प्रक्रिया है?
(a) सामाजिक
(b) राष्ट्रीय
(c) पारिवारिक
(d) ये सभी

65. एक अच्छे व्यवस्थापक के गुण होते हैं-
(a) मूल्यों को सुस्थापित रखना तथा उन्हें बढ़ाना
(b) परिवार के लक्ष्य को निश्चित करना
(c) परिवार के सदस्यों के साथ अच्छे सम्बन्ध स्थापित करना
(d) ये सभी

66. पारिवारिक जीवन को सुव्यवस्थित ढंग से चलाना कहलाता है-
(a) गृह प्रबंध
(b) गृह व्यवस्था
(c) सामाजिक व्यवस्था 
(d) उपरोक्त कोई नहीं

67. एक अच्छे व्यवस्थापक में किन गुणों का होना आवश्यक होता है?
(a) योग्यतायें, कौशल तथा ज्ञान में वृद्धि करना
(b) परिवार के सदस्यों का शैक्षणिक एवं सामाजिक विकास करना
(c) घर के लिए उपयुक्त सजावट सामग्री का चयन करना
(d) ये सभी

68. किसी भी परिवार में गृह व्यवस्था के उद्देश्य होते हैं
(a) सौन्दर्य
(b) अभिव्यंजकता
(c) क्रियात्मकता
(d) ये तीनों

69. कैलेण्डर का चुनाव प्रदर्शित करता है -
(a) परिवार की अभिरुचियों का
(b) परिवार की अभिव्यक्ति का
(c) परिवार की कला का
(d) उपरोक्त किसी का नहीं

70. परिवार में गृहिणी की भूमिका होती है-
(a) आयोजक एवं संगठनकर्ता की
(b) प्रबंध निर्देशिका एवं शिक्षिका की
(c) गृह निर्मात्री एवं संयोजिका की
(d) उपरोक्त सभी की

71. "प्रबन्ध द्वारा परिवार के लक्ष्यों का निर्धारण नहीं होता क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति अपने लक्ष्य का निर्धारण स्वयं करता है।” यह कथन-
(a) असत्य है
(b) सत्य है
(c) कुछ मामले में सत्य है
(d) उपरोक्त कोई नहीं

72. " प्रबन्ध समूह के नेता तक ही सीमित नहीं होता।" यह कथन -
(a) सत्य है
(b) असत्य है
(c) अर्द्ध सत्य है
(d) ये सभी

73. गृह में.................  पारिवारिक जीवन के सूत्र का अंग है-
(a) सामाजिकता
(b) सहायता
(c) एक खान-पान
(d) प्रबंध

74. "परिवार के सदस्यों के सुख तथा स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए पारिवारिक आय की समुचित व्यवस्था करना ही गृह प्रबंध कहलाता है।" यह परिभाषा दी गयी है—
(a) स्टार
(b) किंग्सवे
(c) डिकिंस
(d) एम. गुडइयर

75. " गृहस्वामी, गृहिणी तथा परिवार के शेष सभी सदस्यों द्वारा निर्धारित किसी उद्देश्य अथवा लक्ष्य की प्राप्ति के लिए योजनापूर्वक किये गये कार्य को ही गृह प्रबंध कहते हैं।” गृह- प्रबंध की यह परिभाषा किसने दी है?
(a) स्टार
(b) फ्रैंक
(c) डिकिन्स
(d) डोर्सी

76. गृह प्रबंध सम्बन्धी किसी कार्य को करने के लिए आवश्यकता होती हैं-
(a) प्रबंधक
(b) सम्पादक
(c) प्रबंधक तथा संपादक दोनों की
(d) केवल प्रबंधक की

77. "प्रबंध समूह के नेता तक ही सीमित होता है।" यह कथन है-
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) छोटे परिवारों के लिए सत्य
(d) उपरोक्त कोई नहीं

78. "परिवार के नेतृत्व का भार भी समय तथा परिस्थितियों के अनुसार बदलता रहता है।" यह कथन है-
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) अस्पष्ट
(d) इनमें कोई नहीं

79. गृह प्रबंध की प्रक्रिया के मुख्य चरण हैं-
(a) आयोजन
(b) नियंत्रण
(c) मूल्यांकन
(d) ये सभी

80. घर की व्यवस्था मुख्यतः किस पर आश्रित होती है?
(a) गृहिणी पर
(b) सभी वयस्क सदस्यों पर
(c) सभी वयस्क पुरुष सदस्यों पर
(d) उपरोक्त सभी पर

81. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रबन्धन की विशेषता नहीं है?
(a) नियोजन
(b) समन्वय
(c) उत्प्रेरण
(d) संगठन

82. गृह व्यवस्थापन के लिए आवश्यक है
(a) विचार
(b) धन
(c) कार्यकर्ता
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

83. कौन-सी 'पारिवारिक जीवन चक्र की अवस्था नहीं है?
(a) प्रारम्भिक अवस्था
(b) नियोजन अवस्था
(c) विस्तार की अवस्था
(d) संकुचन की अवस्था

84. गृह प्रबन्ध है एक
(a) सामाजिक प्रक्रिया
(b) मानसिक प्रक्रिया
(c) आंतरिक प्रक्रिया
(d) इनमें से कोई नहीं

85. कौन-सा कथन असत्य है?
(a) प्रबन्ध एक प्रक्रिया है।
(b) प्रबन्ध प्रक्रिया एक सामूहिक प्रयास है।
(c) लक्ष्यों की प्राप्ति प्रबन्ध प्रक्रिया पर निर्भर करती है।
(d) जीवन की प्रत्येक अवस्था में प्रबन्ध प्रक्रिया आवश्यक नहीं है।

86. 'गृह' एवं 'मकान में महत्त्वपूर्ण अन्तर है :
(a) आर्थिक 
(b) भावनात्मक
(c) शारीरिक
(d) पर्यावरणीय

87. गृह प्रबंध है एक
(a) मानसिक प्रक्रिया
(b) सामाजिक प्रक्रिया
(c) दोनों (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं

88. व्यवस्थापन प्रक्रिया का अन्तिम चरण है :
(a) नियंत्रण
(b) आयोजन
(c) मूल्यांकन
(d) जाँच करना

89. मकान हाथों द्वारा बनाया जाता है जबकि गृह बनाया जाता है :
(a) सीमेंट से
(b) ईंटों से
(c) हृदय से
(d) उपरोक्त सभी

90. "गृह प्रबंध एक बाँध के समान है जिसमें साधनों को नियमित किया जाता है" किसने परिभाषित किया है?
(a) ग्रास एवं क्रेण्डल
(b) निकिल एवं डार्सी
(c) कोटजिन
(d) राजमल पी. देवदास

91. मूल्यांकन के-------- प्रकार होते हैं।
(a) चार
(b) पाँच
(c) तीन
(d) दो

92. मूल्य, लक्ष्य एवं स्तर होते हैं :
(a) गृह व्यवस्था की प्रक्रिया
(b) गृह व्यवस्था के प्रेरक तत्व
(c) दोनों (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं

93. मित्रता एवं प्रेम उदाहरण हैं:
(a) प्रमाणिक मूल्य के
(b) वास्तविक मूल्य के
(c) आंशिक साध्य मूल्य के
(d) बौद्धिक मूल्य के

94. धन एक...........  साधन है।
(a) मानवीय
(b) भौतिक
(c) व्यक्तिगत
(d) सामाजिक

95. इनमें से कौन एक मूल्य की विशेषता नहीं है?
(a) मापन सम्भव नहीं
(b) संतुष्टिदायक
(c) आपस में संबंधित
(d) विकास करने की योग्यता

96. लक्ष्य का प्रकार कौन-सा नहीं है?
(a) अल्पकालीन लक्ष्य
(b) दीर्घकालीन लक्ष्य
(c) साधन अन्त लक्ष्य
(d) सार्वभौमिक लक्ष्य

97. पार्कर के अनुसार प्रमुख जीवन-मूल्य कौन-से हैं?
(a) प्रेम, सुख
(b) घृणा, ईर्ष्या
(c) क्रोध, घृणा
(d) लड़ना, झगड़ना

98 .  स्तर को प्रभावित करने वाले घटक हैं :
(a) स्तर का जन्म स्रोत
(b) समाज द्वारा मान्यता प्राप्त
(c) मूल्यों से प्रभावित
(d) उपरोक्त सभी

99. दीर्घकालीन लक्ष्य कौन-सा है?
(a) परिवार के सदस्य नौकरी करते हों 
(b) परिवार के प्रत्येक सदस्य का उत्तम स्वास्थ्य हो
(c) परिवार के सदस्य व्यापार करते हों
(d) इनमें से कोई नहीं

100. सर्वाधिक सुरक्षित चेक होता है
(a) वाहक चेक 
(b) उपहार चेक
(c) आदेश चेक
(d) खाता देय चेक

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 परिधान एवं वस्त्र विज्ञान का परिचय
  2. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  3. उत्तरमाला
  4. अध्याय - 2 तन्तु
  5. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  6. उत्तरमाला
  7. अध्याय - 3 सूत (धागा) का निर्माण
  8. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  9. उत्तरमाला
  10. अध्याय - 4 तन्तु निर्माण की विधियाँ
  11. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 5 वस्त्र निर्माण
  14. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  15. उत्तरमाला
  16. अध्याय - 6 गृह प्रबन्धन का परिचय
  17. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  18. उत्तरमाला
  19. अध्याय - 7 संसाधन, निर्णयन प्रक्रिया एवं परिवार जीवन चक्र
  20. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  21. उत्तरमाला
  22. अध्याय - 8 समय प्रबन्धन
  23. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 9 शक्ति प्रबन्धन
  26. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  27. उत्तरमाला
  28. अध्याय - 10 धन प्रबन्धन : आय, व्यय, पूरक आय, पारिवारिक बजट एवं बचतें
  29. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  30. उत्तरमाला
  31. अध्याय - 11 कार्य सरलीकरण एवं घरेलू उपकरण
  32. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  33. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book